सेरेमिक पार्क की स्थापना से चीनी मिट्टी उद्योग को मिलेगा नया जीवन

मीरजापुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। चुनार की पारम्परिक चीनी मिट्टी उद्योग को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री व मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर चुनार क्षेत्र में सेरेमिक पार्क की स्थापना की मांग की है।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि चुनार क्षेत्र की मिट्टी से तैयार मूर्तियां, कप-प्लेट, सजावटी सामग्री और बर्तन देश भर में प्रसिद्ध रहे हैं। यह प्राचीन कला न केवल सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का भी प्रमुख स्रोत रही है। हालांकि पूर्ववर्ती सरकारों की उपेक्षा के चलते यह उद्योग धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ चला है।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वर्तमान सरकार इस पारम्परिक उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयासरत है, लेकिन इस दिशा में ठोस अवसंरचना की आवश्यकता है। सेरेमिक पार्क की स्थापना से कच्चे माल की उपलब्धता, उत्पादन की गुणवत्ता, सप्लाई चेन, वर्कशॉप और आवश्यक दुकानों जैसी सुविधाएं बेहतर होंगी, जिससे इस उद्योग को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जनहित में सेरेमिक पार्क की स्थापना कर इस रोजगारपरक उद्योग को फिर से जीवंत किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर