छठ पूजा को लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन पर बनाया गया बड़ा होल्डिंग एरिया

कटिहार, 05 नवम्बर (हि.स.)। कटिहार रेलवे स्टेशन पर छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ा होल्डिंग एरिया बनाया गया। यह कदम श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जिससे वे आराम से अपनी यात्रा कर सकें।

रेलमंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और रेल अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सुनिश्चित किया कि होल्डिंग एरिया में सभी सुविधाएँ उपलब्ध हों, जैसे कि पीने का पानी, शुद्ध हवा, और स्वच्छता।

इस अवसर पर सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलीता, एसीएम कुमार जितेंद्र सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ मो फरीद अहमद, डीएसटीई पल्लब कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सीएमआइ रामप्रवेश, और टीए टु एडीआरएम अमित सागर आदि अधिकारीगण निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।

यह होल्डिंग एरिया श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत होगा, जिससे वे अपनी यात्रा के दौरान आराम से रह सकेंगे। रेलवे प्रशासन की यह पहल श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर