पूर्णिया, 6 नवंबर (हि.स.)।
चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रखंड के दर्जनों छठ घाटों पर पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। घाटों की सफाई और सुरक्षा को लेकर कमिटी के सदस्य, जिम्मेदार लोगो श्रद्धालु ने सफाई व सजावट में जुटे जुटे हुए हैं।
अमौर नगर पंचायत के दुर्गा मंदिर स्थित बने पक्की तालाब में कमिटी के द्वारा लगभग सारा कार्य किया जा रहा है।नगर पंचायत के द्वारा सिर्फ सफाई का ही कार्य किया गया है वो भी संतोषजनक नहीं है। कमिटी के सदस्य ने बताया कि छठ घाट की तैयारी में कमिटी ने सभी कार्य किया रंगरोगन, टेंड, लाइट, कपड़ा बदलने का घर, बेरकेटिंग , तालाब में पानी अधिक होने के उसको बाहर निकलने का कार्य कमिटी के सदस्य जिम्मेदार लोग द्वारा किया गया है।
नगर पंचायत के अधिकारी के द्वारा सिर्फ सफाई एवं बिलीजिंग पाउडर दिया गया है। इस को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार से पूछने पर बताया की दिए गए गाइड लाइन के अनुसार कार्य किया जा रहा है ,हम एक छठ घाट पर 15 से 20 हजार रुपया ही खर्च कर सकते है।नगर पंचायत के अंतर्गत दो घाट है दोनो जगह से हम 30 हजार के आसपास ही खर्च कर सकते हैं बाकी कमिटी के सदस्य के द्वारा ही करना होगा। वही अमौर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न घाटों के अलावा पलसा, बेलगच्छी, मंगलपुर, मच्छट्टा, रैली बलुवाटोली, परतिया, दलमालपुर, विष्णुपुर, तरोना, रौती , बसहा आदि छठ घाट की सफाई के साथ छठ पूजा के लिए छठ घाट सज-धजकर तैयार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह