डेहरी आन सोन, 07 नवम्बर (हि.स)।
रोहतास जिले के सोन तटीय शहर डेहरी आन सोन में आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने सोन नदी तट व पश्चिमी संयोजक नहर के विभिन्न घाटो पर गुरुवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया ।छठ गीतों से शहर गुंजयमान हुआ।
छठ घाटों पर व्रतियों के जाने का सिलसिला शाम दो बजे से शुरू हो गया। कई व्रती मनोकामना पूर्ण करने को ले दंड करते घाट पहुंची। सोन के बिभिन्न घाटों पर तट पर अर्ध्य देने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही।
सोन तट पर छठ का अद्भुत नजारा देखने को मिला ।जैसे-जैसे अर्ध्य देने का वक्त नजदीक आ रहा था व्रतियों की कतारें बढ़ती जा रही थी। पर्व में परिजन काफी उत्साहित दिखे।
सूर्य के अस्त होने से पूर्व व्रतियों ने अर्ध्य देना व अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया। गली से लेकर घट तक तोरण द्वार व भगवान सूर्य की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी रही।
घाट पर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया । उन्हें सोन के बालू पर मुंबई की जुहू का लोगो ने आनंद उठाया ।सोन के बालू पर बच्चे खिलौना खरीदी।चाट का आनंद उठाया।वही बड़े चिनिया बदाम ले अर्घ्य का इंतजार करते दिखे।एनिकट में सोन नदी में
शाहाबाद प्रक्षेत्र के डी आईजी नवीन चंद्र झा ने अपने परिजनों संघ कार्यालय के एक कर्मी को अर्घ्य दिलाया।
एसडी आर एफ की टीम सोन और नहर में तैनात दिखी ।भीड़ नियंत्रण को यातयात व्यवस्था भी दुरुस्त दिखा। एनिकट घाट के निकट मैदान आई टी आई के सामने वाहनों की पार्किंग की बेहतर व्यवस्था दिखा।गोताखोरों को भी तैनात किया गया।
गोताखोरों के टीम का नेतृत्व अवधेश चौधरी कर रहे थे । छठ पर सुरक्षा व्यवस्था दिखी ।सड़क से लेकर घाट तक सुरक्षा को ले जिला पुलिस के जवान लगातार गस्त लगाते रहे।
एसपी रौशन कुमार ,एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह , ए एसपी कोटा किरण कुमार ,थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ,नप ई ओ सुजीत कुमार ने घाटों का पैदल निरीक्षण किया।
बिभिन्न संगठनों ने व्रतियों की सेवा में लगे रहे।
एनिकट स्थित मां लख पति पार्क स्थित सेवा समिति की ओर से मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने थाना ध्यक्ष व नप ईओ समेत शहर के कई वरिष्ठ जनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।मौके पर ललन सिंह ,प्रकाश गोस्वामी ,परमहंस सिंह मौजूद थे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा