एनएसएस राजकोट की टीम को कुलपति ने दिया प्रमाण-पत्र

भागलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर की 21 सदस्यीय दल जिसमें 20 स्वयंसेवक एवं एक कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हैं, गुरुवार को राजकोट से लौटी।

राजकोट, गुजरात में 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक राष्ट्रीय शिविर का संचालन किया गया। जिसका हिस्सा सभी 21 सदस्य बने। यह टीम राजभवन द्वारा निर्देशित पत्र और कुलपति के आदेश के आलोक में भेजा गया था। जहां राजकोट में लगने वाली शिविर में राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय समझ को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रकथा का 25वां शिविर आयोजन किया गया। इस टीम में निम्न सदस्य शामिल‌ डॉ शैलेश मिश्र कार्यक्रम पदाधिकारी पी. बी. टी. टी., व्योम कुमार दर्शनशास्त्र विभाग, सुमित कुमार मुरारका कालेज, भरत कुमार दर्शनशास्त्र विभाग, गिरीश कुमार झा दर्शनशास्त्र विभाग, राज किशोर अर्थशास्त्र विभाग, कुणाल कुमार मारवाड़ी महाविद्यालय सहित अन्य स्वयंसेवक शामिल रहे।

टीम को प्रमाण पत्र वितरित करते समय कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि आप लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। आप सब पर विश्वविद्यालय को गर्व है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार एवं स्वयंसेवक शुभम कुमार उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर