मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ ने बारिश से प्रभावित हुई फसल की स्थिति का आकलन किया
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
कठुआ 07 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ संजीव राय गुप्ता ने एडवोकेट विजय शर्मा के साथ 5 और 6 अक्टूबर की दरमियानी रात को आए तूफान और भारी बारिश के बाद पंचायतें कुंडेचक, सलालपुर, हरिया चक, मढ़हीन, नौनचक, पांसर, मंडयाल, एयरवां, खानपुर और सांजी के विभिन्न गांवों में फसल की स्थिति का मौके पर ही आकलन किया।
यात्रा के दौरान गुप्ता ने नुकसान की सीमा का आकलन करने के लिए स्थानीय किसानों और जन प्रतिनिधियों से बातचीत की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फसल के नुकसान का तत्काल आकलन करने और आपदा के प्रभाव को समझने में किसानों की सहायता के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। एसडीएओ हीरानगर, एसडीएओ कठुआ, विषय वस्तु विशेषज्ञ, जन प्रतिनिधियों, सरपंचों, एईओ और एईए के साथ गुप्ता ने फसल बीमा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने किसानों से भविष्य में होने वाले नुकसान को कम करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा कराने का आग्रह किया।
उन्होंने कृषक समुदाय को कृषि विभाग कठुआ से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। किसानों को अतिरिक्त जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए बीमा कंपनी के एक प्रतिनिधि ने भी यात्रा में भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया