मुख्य पार्षद ने जाम समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा मांगपत्र
- Admin Admin
- Oct 03, 2024

कटिहार, 03 अक्टूबर (हि.स.)। नगर पंचायत बारसोई के शहीद शुभम सिंह चौक में जाम की समस्या को दूर करने के लिए मुख्य पार्षद विमला देवी ने गुरुवार को एसडीएम दीक्षित श्वेताम और नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार को मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस की मांग की है ताकि चौराहे पर होने वाली जाम की समस्या से निजात मिल सके।
मुख्य पार्षद विमला देवी ने बताया कि सड़क का अतिक्रमण और ऑटो चालकों द्वारा सड़क पर ऑटो लगाने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि समस्या दूर हो सके।
इसके अलावा, नगर में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है और साफ-सफाई को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। नगर कार्यपालक अधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि जल निकासी की समस्या दूर करने के लिए नाला का निर्माण किया जा रहा है और स्वच्छता को लेकर कर्मचारियों को निर्देश दे दिया गया है। लोगों को जागरुक करने के लिए विशेष कार्यक्रम भी किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह