मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से की विकास कार्यों की समीक्षा

कटिहार, 05 नवम्बर (हि.स.)। बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की।

इस बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई, जिनमें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग, सहकारिता विभाग, और गन्ना विभाग शामिल हैं।

मुख्य सचिव ने विभागवार समीक्षा के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया जिसमें मुख्य रूप से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में अधिप्राप्ति, ई-केवाईसी की स्थिति, डिसएबल्ड राशन कार्ड स्टेटस, प्रवासी श्रमिकों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राशन कार्ड निर्गमन, कृषि विभाग में हर खेत तक सिंचाई का पानी, तकनीकी फसल सर्वेक्षण, कृषि बाजार प्रांगण में जिर्णोद्धार हेतु अतिक्रमण मुक्त कराने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जिलावार लंबित ई-केवाईसी और लंबित आवेदन तथा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रस्तावित पशु चिकित्सालय, ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि हेतु भवन अनुपलब्धता व सीमांकन शामिल है।

इस संदर्भ में कटिहार जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि बिहार के लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, और अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर