कार सवार चोरों ने डेढ़ लाख रुपये की चुराईं बकरियां, ग्रामीणों में दहशत

कानपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। सर्दी बढ़ते ही बकरी चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है और साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। कार सवार बकरी चोर गांव के छेदालाल की आठ बकरियों को चुराकर फरार हो गये। जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

साढ़ थाना क्षेत्र के असेनिया गांव निवासी छेदा लाल बकरी पालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। पीड़ित के अनुसार बीती देर रात कुछ कार सवार अज्ञात लोगों ने घर के पास बने हाते में बंधी डेढ़ लाख रुपए की आठ कीमती बकरी पार कर घटना को अंजाम दिया। वहीं आहट सुनकर जागे पीड़ित को जब तक मामले की जानकारी हुई, तब तक कार सवार चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मामले की जानकारी होते ही पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर कार सवार चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

हालांकि इससे पहले भी कार सवार बकरी चोर गिरोह ने साढ़ व घाटमपुर थाना क्षेत्र के कई गावों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बावजूद इसके कार सवार बकरी चोर गिरोह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जो यूपी की हाईटेक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करती है। अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस किस तरह से इन कार सवार बकरी चोर गिरोह पर अपना शिकंजा कसती है। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही कार सवार बकरी चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर