चिरांग सहकारी सम्मेलन कृषि नवाचार को प्रेरित करने के लिए तैयार

चिरांग (असम), 05 अक्टूबर (हि.स.)। बीटीसी के सहकारिता विभाग द्वारा चिरांग सहकारी सम्मेलन का आयोजन 8 अक्टूबर को चिरांग डीईएफ परेड ग्राउंड, डीसी ऑफिस में किया जा रहा है। यह महत्वपूर्ण संगोष्ठी सहकारी क्षेत्र में संवाद और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है, विशेष रूप से कृषि पद्धतियों में विविधता लाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

सम्मेलन में कई सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे, जिनमें राज्यसभा सांसद रनगौरा नार्जारी, लोकसभा सांसद जयंत बसुमतारी, ईएम बीटीसी रंजीत बसुमतारी और ईएम बीटीसी उकिल मुसाहारी शामिल हैं।

प्रतिभागियों को विशेषज्ञ वक्ताओं की श्रृंखला से लाभ मिलेगा, जिनमें पद्मश्री से सम्मानित स्वर्बेश्वर बसुमतारी, डॉ. राजीव भंडार कायस्थ, अकबर अली अहमद, डॉ. दिगंत गोगोई और रूलन हजारिका शामिल हैं। इनके विचार सहकारी प्रथाओं को बेहतर बनाने और मौजूदा चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए इंटरैक्टिव कार्यशालाओं और नेटवर्किंग के अवसरों से भरे दिन की शुरुआत करेंगे।

चिरांग सहकारी सम्मेलन एक परिवर्तनकारी कार्यक्रम होने का वादा करता है, जो कृषि समुदाय के लिए सार्थक चर्चाओं और व्यावहारिक समाधानों को प्रोत्साहित करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर