तीसरे रांडउ में छह में से पांच सीटों पर भाजपा आगे, एक पर आजाद उम्मीदवार आगे

कठुआ 08 अक्टूबर (हि.स.)। जिला कठुआ की छह विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह करीब आठ बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू हुई है। लगभग आठ से दस रांउड में मतगणना प्रक्रिया पूरी होगी। तीसरे रांडउ में भाजपा छह में पांच पर आगे जबकि एक पर बनी से आजाद उम्मीदवार आगे है।

करीब एक दशक के बाद जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना निर्धारित 8 अक्टूबर की सुबह से ही लगातार जारी है। जिला कठुआ कि अगर बात करें तो जिला कठुआ छह विधानसभा सीटों में इस समय मतगणना जारी है जोकि आठ से दस रांउड में पूरी होगी। कठुआ जिला मुख्यालय पर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज परिसर को मतदान केंद्र बनाया गया है जहां कठुआ की छह विधानसभा सीटों के नतीजे राउंड वाइस सामने आ रहे हैं। तीसरे रांउड तक कठुआ से भाजपा के उम्मीदवार डॉक्टर भारत भूषण को 14777 और उनके प्रतिद्वंदी बसपा के उम्मीदवार संदीप मजोत्रा को 10414 वोट मिले हैं, इसी तरह से जसरोटा विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार राजीव जसरोटिया को 8163 और उनके प्रतिद्वंदी आजाद उम्मीदवार बृजेश्वर सिंह को 4981 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार ठाकुर बलबीर सिंह को 573 वोट मिले हैं। इसी तरह से हीरानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राकेश चौधरी को 11573 और भाजपा के उम्मीदवार एडवोकेट विजय शर्मा को 18260 वोट मिले हैं।

बिलावर से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ मनोहर लाल शर्मा को 6082 और भाजपा के सतीश शर्मा को 12788 वोट मिले हैं। इसी तरह से बसोहली के उम्मीदवार कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह को 6269 और भाजपा के ठाकुर दर्शन सिंह को 16416 वोट मिले हैं। बनी से भाजपा प्रत्याशी जीवनलाल को 6871 , कांग्रेस प्रत्याशी काजल राजपूत को 943, आजाद उम्मीदवार डॉ रामेश्वर सिंह को 8466 और डीपीएपी के गौरी शंकर को 2019 वोट मिले हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर