मनोनीत विधायकों की आड़ में जनादेश से खेलने की कोशिश न हो- शिवसेना
- Admin Admin
- Oct 06, 2024

जम्मू 06 अक्टूबर (हि.स.)। शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर ईकाई ने मनोनीत विधायकों की आड़ में जनता के मैंडेट के साथ खिलवाड़ करने का अंदेशा जताया है।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में रविवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि भाजपा जनता के मैंडेट को प्रभावित करने का खेला करने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि बहुमत या अल्पमत की स्थिति को बदलने के लिए मनोनयन के प्रावधान का दुरुपयोग करना हानिकारक साबित हो सकता है। साहनी ने कहा कि लगभग सभी एक्जिट पोल के अनुसार भाजपा बहुमत से दूर हैं ऐसे में भाजपा उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत पांच विधायकों पर नजरें गड़ाए बैठी है। साहनी ने उपराज्यपाल से दोनों खित्तों को बराबर का हक देने की मांग की है।
वहीं साहनी ने चुनाव आयोग पर लेवल प्लेइंग फ़ील्ड नहीं देने का सिलसिला जारी रखने तथा 1 अक्टूबर को हुए अंतिम तीसरे चरण की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान के आंकड़े को 21 घंटे बाद 65.71 फीसदी से चार फीसदी बढ़कर 69.69 पर भी सवाल खड़े किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी