हरियाणा सीईटी में शामिल हाेंगे कई विभागाें के 39 पद

आयाेग ने जारी की पदाें की सूची

चंडीगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा ली जाने वाली ग्रुप-सी की कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) में विभिन्न विभागों के 39 और पदों को शामिल किया जाएगा। इस संदर्भ में आयोग की ओर से बुधवार काे पदों का विवरण जारी किया है। सरकार के विभागों, बोर्ड-निगमों व क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्रुप-सी के पदों को भरने के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किया गया है। ग्रुप-डी के पदों के लिए भी सीईटी अनिवार्य है।

हालांकि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद सरकार ने सीईटी के नियमों में बदलाव भी किया है।

अब नौकरियों में सीईटी पास युवाओं में से 10 गुणा को बुलाया जाएगा। पहले चार और पांच गुणा तक ही बुलाए जाने के नियम थे। ग्रुप-डी के पदों के लिए सीईटी पास युवाओं का मैरिट के आधार पर सीधा चयन हो जाता है। उन्हें दूसरा कोई टेस्ट देने की जरूरत नहीं होती। वहीं ग्रुप-सी के पदों के लिए सीईटी पास युवाओं को पदों के हिसाब से दूसरी लिखित परीक्षा भी देनी होती है।

सीईटी में विभिन्न विभागों के शामिल किए गए 39 पदों में तकनीकी एवं अभियंत्रण विभाग में सबसे ज्यादा पदों को शामिल किया है। इनमें अनुभागीय अधिकारी (सिविल), जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल) तकनीकी सहायक, तकनीशियन, प्लांट अटेंडेंट और असिस्टेंट लाइनमैन के पद शामिल हैं। वहीं प्रशासनिक और प्रबंधन विभाग में सहायक प्रबंधक, नगर अभियंता, पर्यवेक्षक, सहायक परियोजना अधिकारी और ऑपरेटर के पदों को शामिल किया है।

स्वास्थ्य विभाग में 5 पदों को शामिल किया है। इनमें फार्मासिस्ट, स्टॉफ नर्स, ऑपरेशन थियेटर सहायक, दंत स्वास्थ्य और नेत्र सहायक के पद शामिल हैं। शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग में पुस्तकालय अध्यक्ष, पुस्तकालय सहायक, फीचर लेखक, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के ग्रुप-सी के पदों की भर्ती के लिए सीईटी का एग्जाम देना जरूरी होगा।

लेखा एवं वित्त विभाग में खाता सहायक, लेखा परीक्षक, मुनीम और लेखा लिपिक के पदों को शामिल किया गया है।

वन एवं पर्यावरण विभाग में वन क्षेत्रपाल, जूनियर पर्यावरण इंजीनियर और जूनियर वैज्ञानिक सहायक के पद शामिल हैं। कृषि व पशुपालन विभाग में कृषि निरीक्षक, पशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक, सिंचाई विभाग में नहर पटवारी, सूबेदार को शामिल किया है। सभी विभागों में लिपिक के पदों की भर्ती के लिए सीईटी एग्जाम देना जरूरी होगा। मार्केटिंग बोर्ड में मंडी सुपरवाइजर और अकाउंटेंट तथा कोऑपरेटिव सोसाइटी में रखे जाने वाले सब-इंस्पेक्टर के पदों को ग्रुप-सी की भर्ती में शामिल किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर