राजगढ़ःपति सहित चार पर दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज

राजगढ़,10 जनवरी (हि.स.)। बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हुलखेड़ी में रहने वाली 31 वर्षीय महिला ने इंदौर निवासी पति, देवर, सास और ससुर पर दहेज में दो लाख नकद की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ दहेज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम हुलखेड़ी निवासी 31 वर्षीय प्रियंका धपानी ने बताया कि पति राहुल पुत्र सज्जनसिंह मेहेमा, देवर रोहित, सास सबिताबाई और ससुर सज्जनसिंह निवासी बाणगंगा इंदौर दहेज में दो लाख लाने की बात को लेकर पिछले सप्ताह से लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं, जिसके चलते मायके हुलखेड़ी में रहने को मजबूर हूं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 506, 3/4 मप्र.दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

   

सम्बंधित खबर