कड़ाके की ठंड में आरके रुंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया कंबल वितरण

अररिया फोटो:कंबल का वितरणअररिया फोटो:कंबल का वितरणअररिया फोटो:कंबल का वितरणअररिया फोटो:कंबल का वितरण

अररिया,14 जनवरी(हि.स.)। अररिया में पछुआ हवा के साथ ठंड की ठिठुरन में ठिठुरने को लोग मजबूर हैं।ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े या फिर अलाव का सहारा ले रहे हैं।ठंड के ठिठुरन के बीच रविवार को आर. के. रुंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर प्रसाद रुंगटा के सौजन्य से गरीब और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

पिछले कुछ दिनों से शीतलहर वाली ठंड को देखते हुए विभिन्न चौक चौराहा और स्लम बस्ती में जाकर बुजुर्ग और निःसहाय के बीच कंबल वितरण किया गया।जिला स्थापना दिवस को लेकर पचास से अधिक कंबल का वितरण ट्रस्ट के द्वारा किया गया।

मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के निदेशक डा.संजय प्रधान ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए अगले सात दिनों तक यह कार्यक्रम ट्रस्ट के द्वारा चलाया जायेगा।मौके पर उपनिदेशक एन के दास गुरु, अभिनंदन नौटियाल व संस्था के कर्मी सक्रिय रूप से भाग लिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर