केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से मिले मप्र के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला

भोपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने मंगलवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उनके बीच ग्वालियर चंबल के विकास के साथ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के विस्तार पर चर्चा हुई।

उल्लेखनीय है कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के विस्तार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2030 तक देश में 40 प्रतिशत ऊर्जा उत्पादन गैर परंपरागत स्रोतों से करने का लक्ष्य रखा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर