अयोध्या में श्री रामलला के आगमन पर पूरे देश के साथ-साथ हुगली जिले में भी उत्साह

अयोध्या में श्री रामलला के आगमन पर पूरे देश के साथ-साथ हुगली जिले में भी उत्साह

हुगली, 21 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में सोमवार को प्रस्तावित श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश के साथ-साथ हुगली जिले में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

हुगली जिले के चांपदानी शहर को भगवा झंडों से सजा दिया गया है। चांपदानी शहर के विभिन्न मंदिरों में रविवार से ही भजन और कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हो गया है। चांपदानी की विभिन्न गलियों में लाइटिंग की गई है। पूरे चांपदानी में रविवार से ही उत्सव का माहौल शुरू हो गया है। पूरे देश के साथ-साथ चांपदानी के लोगों को भी प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार है। रविवार को चांपदानी के पलता घाट इलाके में स्थित सौ वर्ष पुराने राम जानकी मंदिर में आयोजित अखंड कीर्तन में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता किशन साव ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर में अखंड कीर्तन का कार्यक्रम सोमवार रात तक चलेगा। सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे अयोध्या के साथ-साथ चांपदानी के राम जानकी मंदिर में भी आरती होगी। शाम छह बजे 11 हजार दीपों को जलाकर दीपावली मनाई जाएगी। पूरा चांपदानी रामामय हो गया है।

रिषड़ा नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड और 10 नंबर वार्ड में भी विशेष सजावट देखने को मिली। वार्ड नंबर 10 में पूरे इलाके में माइकिंग कर स्थानीय पार्षद ने लोगों से 22 जनवरी को दीपावली मनाने की अपील की। वार्ड नंबर 11 में स्थानीय पार्षद शशि सिंह के सहयोग से बड़ी संख्या में भगवा झंडे लगाए गए हैं। इसके आलावा 22 जनवरी को कई प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसके अलावा रिषड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर सात में स्थानीय युवाओं ने मिलकर वैष्णव माता मंदिर में 22 जनवरी को सुंदर काण्ड का आयोजन किया है। साथ ही पूरे इलाके को भगवा झंडे से सजाया गया है। इलाके अलावा हुगली जिले के विभिन्न इलाकों को भगवा झंडों से पाट दिया गया है। श्री रामलला के प्रतिष्ठा को लेकर जिले में उत्सव का माहौल है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर