बीएसएफ ने बांग्लादेश को तस्करी किए जा रहे 17 भैंसों को बचाया

दक्षिण सालमारा (असम), 21 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण सालमारा- मानकचार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मानकचार में बीएसएफ की छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में मवेशियों बचाया गया।

बीएसएफ के अभियान के दौरान भारत-बांग्लादेश सीमा पर बड़ी संख्या में पशुओं को तस्करों के कब्जे से बचाया गया। दक्षिण सालमारा मानकचार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बरारआलगा बीएसएफ शिविर के 45वीं बटालियन शिविर के जवानों ने आज सुबह तस्करों के खिलाफ एक अभियान चलाया और बड़ी संख्या में पशुधन को बचाया।

मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बरारआलगा चर और खागरा चर इलाके में गश्त लगा रहे बीएसएफ की टीम ने तस्करों को नदी के रास्ते मवेशियों को बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश करते देखा तो छापा मारकर 17 भैंसों को बचाया। वहीं बीएसएफ को देख तस्कर नदी में कूदकर फरार हो गये।

बीएसएफ ने कहा कि बीएसएफ द्वारा जब्त किए गए भैंसों का बाजार मूल्य दो लाख रुपये है। बीएसएफ ने बचाए गये भैंसों को कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/ अरविंद

   

सम्बंधित खबर