(अपडेट) मंदसौर: कार में मिला रेलवे के जूनियर इंजिनियर का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

मंदसौर, 21 जनवरी (हि.स.)। रतलाम रेलवे डिवीजन हेडक्वार्टर में तैनात जूनियर इंजीनियर का शव रविवार दोपहर मंदसौर जिले में मिला है। प्रेम प्रसंग में गोली मारकर हत्या की आशंका है। मामला मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र के खोड़ाना गांव का है। शव यहां तालाब किनारे खड़ी कार में पाया गया। दीक्षांत पंड्या रतलाम रेल मंडल मुख्यालय पर कारगो एंड वैगन डिपार्टमेंट में कार्यरत थे। वेस्टर्न रेलवे इंप्लॉइज यूनियन की युवा समिति के उपाध्यक्ष भी थे।

घटना रतलाम और मंदसौर बॉर्डर पर होने के कारण रतलाम के ढोढर थाने से भी पुलिस मौके पर पहुंची। भावगढ़ (मंदसौर) थाने के सब इंस्पेक्टर जोरसिंह डामोर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजन को सूचना दे दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक के शव पर चार गोलियों के निशान थे। एक गोली शरीर को पार कर निकल गई। तीन और गोलियां भी लगी हैं। घटनास्थल पर खड़ी मिली ब्रेजा कार (एमपी 43 सीब 0143) जेई की ही बताई जा रही है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

   

सम्बंधित खबर