शिवपुरी: स्कूल से लेकर मेडिकल कॉलेज तक में भगवान राम छाए

-शिवपुरी हुई राममयी

शिवपुरी, 21 जनवरी (हि.स.)। शिवपुरी जिले में इस समय भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है। शिवपुरी में स्कूल, कालेज से लेकर मेडिकल कॉलेज तक में इस समय माहौल राममयी हो गया है। पूरी नगरी को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त तैयारी चल रही है। शहर में 22 जनवरी को जगह-जगह भंडारे और सुंदरकांड सहित धार्मिक आयोजन रखे गए हैं। शिवपुरी शहर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

शिवपुरी शहर के टेकरी बाजार, न्यू ब्लॉक, माधव चौक, कोर्ट रोड आदि स्थानों पर आकर्षक साथ साज सज्जा की गई है। शिवपुरी के गीता पब्लिक स्कूल में उड़ते हुए हनुमान आए और उन्होंने श्री राम के सद्गुणों से सभी बच्चों को अवगत कराया। जीवन में हमारा लक्ष्य हमेशा ऊंचा रहना चाहिए, हमें सच की राह पर चलना है और एक मजबूत चरित्र का निर्माण करना है यह संदेश उन्होंने बच्चों को दिया। उड़ते हुए हनुमान को देखकर सभी बच्चे काफी रोमांचक हो गए। हनुमान के अभिनय को क्लास बाहरवी के छात्र अभिषेक चौहान ने बखूबी निभाया।

अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली इसी कड़ी में शिवपुरी के श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय व चिकित्सालय को भी राममय कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के भवन सहित परिषद में श्री राम के बैनर और भगवा झंडों को लगाया गया है।

अधिष्ठाता डॉक्टर के.बी.वर्मा ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि इस दिन को एतिहासिक बनाने के लिए हमारे मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र- छात्राओं, अन्य स्टाफ सहित वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक, डॉक्टर्स जोर-शोर से अपनी तैयारी कर रहे है। मेडिकल कालेज परिसर में जगह-जगह केसरिया व भगवा रंग में रंगे भगवान श्रीराम व हनुमान जी के झंडे लगाएं जा रहे हैं। साथ ही 22 जनवरी को कालेज परिसर में स्थित देवालयों को रंग-बिरंगी रोशनी से केसरिया झंडे लगाकार सजाया जाएगा। इस दिन सुबह श्रीराम मानव श्रृंखला, भव्य शोभा यात्रा,संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ व बाल कलाकर, भजन व नृत्य, दीप माला समारोह व आरती, प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/मुकेश

   

सम्बंधित खबर