सड़क सुरक्षा माहः चालकों का किया गया निःशुल्क नेत्र परीक्षण

हरिद्वार, 23 जनवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग रुड़की प्रवर्तन दल ने आम जनमानस में सड़क के नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सड़क के नियमों से अवगत कराया जा सके।

इसी के अन्तर्गत एआरटीओ ने चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 90 चालकों के आंखों का परीक्षण सिविल अस्पताल रुड़की के नेत्र सर्जन डॉ. राजकेश पाण्डेय की देखरेख में किये गये।

एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान ने बताया कि देशभर में सड़क के नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को संवेदनशीलता बरतने के उद्देश्य से 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 के मध्य सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है। लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से न केवल मानवीय क्षति हो रही है। साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर हानि भी अत्यधिक मात्रा में होती है।

चालकों का स्वास्थ्य विशेषकर दृश्यता सम्बन्धी समस्याओं के चलते कई बार सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ती हैं, इसलिए सभी चालकों खासकर यात्री वाहनों का संचालन करने वाले चालकों को समय-समय पर अपनी आंखों का परीक्षण अवश्य करवाना चाहिए। इसी के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रुड़की के सहयोग से सिविल अस्पताल रुड़की की नेत्र विभाग की टीम के साथ रोडवेज बस स्टॉप पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजित किया गया, जिसमें करीब 90 यात्री वाहन चालकों जिनमें परिवहन निगम के चालकों के साथ टैक्सी मैक्सी एवं ई रिक्शा चालक सम्मिलित रहे।

नेत्र सर्जन डॉ. राजकेश पाण्डेय ने बताया कि नेत्र परीक्षण में 03 चालकों में वर्णांधता की शिकायत पाई गई है, जिन्हें आवश्यक इलाज हेतु सलाह दी गई है।

कार्यक्रम में परिवहन अधिकारी अनिल सिंह नेगी, परिवहन निगम स्टेशन इंचार्ज रुड़की विशाल चंद्रा परिवहन उप निरीक्षक राकेश थपलियाल, परिवहन उप निरीक्षक रमेश पन्त के साथ अश्विनी चौहान, सुमित शर्मा ओंकार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर