बलौदाबाजार : पांच दिवसीय योग शिविर प्रारंभ

बलौदाबाजार, 24 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ अन्तर्गत बलौदाबाजार - भाटापारा जिले में 22 जनवरी से 5 दिवसीय आयुष शिविर प्रारंभ हो चुका है। योग शिविर प्रातः 7 बजे से प्रातः 9 बजे के मध्य चिन्हांकित गांव में किया जा रहा है।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. एलएस ध्रुव ने बताया कि, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिरियाडीह द्वारा ग्राम लाटा, तिल्दा, मरदा, सुनसुनिया, कोयदा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर डमरू द्वारा ग्राम खरचा, नयापारा, ताराशिव, मेढ़, अमलकुण्ड, आयुष्मान आरोग्य मंदिर परसाडीह के द्वारा ग्राम कैंथा, मड़कडी, देवरहा, मिरचीद, नगरदा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर टुण्ड्रा के द्वारा ग्राम खपराडीह, नौरंगपुर, नरधा, मोहतरा, एवं बरपाली में योग शिविर प्रारंभ हो चुका है। प्रत्येक गांव में चार -चार दिन शिविर लगेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

   

सम्बंधित खबर