ऐतिहासिक बीटीआर शांति समझौता के चार वर्ष पूर्ण, आबसू ने निकाली शांति रैली

कोकराझार, 27 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और आबसू, यूबीपीओ, एनडीएफबी द्वारा 27 जनवरी, 2020 को हस्ताक्षरित ऐतिहासिक बीटीआर शांति समझौता को आज चार वर्ष पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर शनिवार को आबसू की पहल पर बीटीआर के मुख्यालय कोकराझार के बोडोफा नोगर स्थित ग्रीन फील्ड में बोडो शांति समझौते का जश्न मनाने के लिए एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।

आबसू के अध्यक्ष द्विपेन बोडो ने बीटीआर समझौते की चौथी वर्षगांठ समारोह से पहले दोतमा के थुलुंगपुरी में बोडोफा की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कोकराझार के राजकीय उच्चतर माध्यमिक एवं बहुउद्देशीय विद्यालय के खेल मैदान से ग्रीन फील्ड तक शांति रैली निकाली गई। शांति रैली को आबसू अध्यक्ष ने रवाना किया। इस मौके पर आज पूरे दिनभर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रकाश/अरविंद/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर