ग्वालियर: कड़ाके के ठंड के बीच यात्री ट्रेनों के इंतजार करने को मजबूर

-वंदे भारत रही रद्द, टिकट काउंटर पर आरक्षण रद्द कराने वालों की रही भीड़़

ग्वालियर, 03 जनवरी (हि.स.)। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। कड़ाके की ठंड के बीच यात्री घंटों प्लेटफार्म ट्रेन का इंतजार करने को मजबूर हैं। मंगलवार को चलने वाली दूंरेतो एक्सप्रेस बुधवार की रात को 24 घंटे देरी से आई।

बुधवार को रेलवे ने नई दिल्ली-रानीकमलापति के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। इस ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनें लेट से चलने के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भी बढ़ रही है। काउंटर पर टिकट रद कराने वाले यात्रियों की भी संख्या अधिक है। यात्रियों का कहना है कि आईआरसीटीसी और रेलवे की वेबसाइट पर सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। वेबसाइट से जानकारी हासिल कर जब वे स्टेशन पर पहुंचते हैं तो पता चलता है कि ट्रेन और देरी से जाएगी। यदि लोगों को इसकी समय पर सही जानकारी मिल जाए तो स्टेशन पर यात्रियों की न तो भीड़ बढ़ेगी और न ही परेशान होना पड़ेगा। इस बारे में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। अनुमानित समय पर ट्रेनें अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच रही हैं। ऐसे में वापसी समय में भी बदलाव करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा

   

सम्बंधित खबर