पीली बांध के पास विचरण करते दिखा बाघ, वन विभाग हुआ सतर्क

घायल गुलदार व बांध पर घूमते हुए बाघ

- घायल गुलदार को रेस्क्यू कर वन चिकित्सक कर रहे इलाज

बिजनौर,31 जनवरी (हि.स.)। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज के पास स्थित पीली बांध जलाशय के बंधें पर एक बाघ मंगलवार को घूमता दिखाई दिया है। वहां पहुंचे कुछ युवकों ने उसकी वीडियो बनाई है। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से बंधे तक न जाने तथा सतर्कता बरतने की अपील की है।

बंधे के पास रहने वाले चौकीदार सरदार पुपिंदर सिंह का कहना है कि उन्होंने भी मंगलवार को बाघ को यहां घूमते देखा था। वन क्षेत्राधिकार खुशबू उपाध्याय का कहना है कि पीलीबांध जलाशय से अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व लगा हुआ है जिस कारण यहां बाघ, गुलदार, हाथी आदि वन्य जीव आमतौर पर घूमते रहते हैं। सावधानी बरतते हुए बंदे के पास जाने से आम लोगों को मना किया जाता है। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

उधर, हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर गांव राजनगर के निकट मंगलवार की देर शाम को एक गुलदार किसी वाहन की टक्कर में घायल हो गया। गुलदार को घायल अवस्था में पड़ा देख ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वनकर्मी मौके पर पहुंचे तथा गुलदार को उपचार के लिए अपने साथ ले गए।

वन दरोगा जगत सिंह राणा, मोहम्मद अब्बास, सुरेश सिंह ने अचेत स्थिति में पड़े गुलदार को पिंजरे में बंद करके चिकित्सा अधिकारी कासमपुर गढ़ी में डॉक्टर एमपी सिंह के पास ले गए। जहां उसका उपचार किया गया। वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि गुलदार नर है, जो किसी वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/मोहित

   

सम्बंधित खबर