सीहोरः दूसरे दिन भी अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

सीहोर, 10 फरवरी (हि.स.)। बिना किसी शासकीय अनुमति के विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी तथा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर दूसरे दिन शनिवार को की गई कार्रवाई में अल्लाहदा खेड़ी में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर कॉलोनाइजर द्वारा किए जा रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही श्यामपुर के चाँदबड़ में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर किए गए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया है।

सीहोर एसडीएम तन्मय वर्मा ने बताया कि आल्हादाखेड़ी में कमल मालवीय द्वारा लगभग ढाई हेक्टर भूमि पर अवैध तरीके से बनाई जा रही कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर बाउंड्री वॉल सहित अन्य निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। अल्हदाखेडी स्थित गोविंद प्रसाद पुत्र लक्ष्मीनारायण एवं देवी प्रसाद पुत्र रामकरण विश्वकर्मा की सर्वे नंबर 7/1/2 रकबा 2.023 हेक्टेयर भूमि पर टीलाखेड़ी भोपाल निवासी कमल मालवीय द्वारा अनुबंध के आधार पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में प्लाटिंग की जा रही थी। इस अवैध कॉलोनी में कॉलोनाइजर द्वारा किए जा रहे स्ट्रक्चर को ध्वस्त कर दिया गया है। इसके अलावा श्यामपुर के चांदबड़ में भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर किए गए निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है। एसडीएम तन्मय वर्मा ने बताया कि शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त करने तथा अवैध कॉलोनी के विरुद्ध करवाई निरंतर जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर