नकल न करने देने से नाराज परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर मचाया उत्पात

नकल न करने देने से नाराज परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर मचाया उत्पात

रायगंज, 10 फरवरी (हि.स.)। माध्यमिक परीक्षा समाप्त होते ही शनिवार को परीक्षार्थियों के एक समूह ने परीक्षा केंद्र के कई कक्षाओं की कुर्सियां व टेबल समेत सीलिंग फैन में तोड़फोड़ कर उत्पात मचाया। उत्तर दिनाजपुर के इटाहार हाई स्कूल में शनिवार को हुई घटना से इलाके में भारी तनाव फैल गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परीक्षार्थियों को काबू किया।

स्कूल के प्रधानाध्यापक सुब्रत नारायण धर ने कहा कि स्कूल में बानबोल हाई स्कूल, मारनाई हाई स्कूल, कापसिया हाई स्कूल और दिग्ना हाई स्कूल के माध्यमिक परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र था। कुल 391 उम्मीदवार थे। हालांकि, जिन दो कक्षाओं में तोड़फोड़ की गई, उनमें दिग्ना हाई स्कूल और कापसिया हाई स्कूल के माध्यमिक छात्र परीक्षा दे रहे थे। कक्षा की पर टंगे घड़ियों से लेकर कुर्सियों, बिजली के पंखों तक को तोड़ दिया गया।

स्कूल प्रशासन की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। साथ ही सारी घटनाओं की सूचना बीडीओ को दे दी गयी है।

इटाहार थाना प्रभारी सुकुमार घोष ने कहा कि घटना की जांच शुरू हो गई है। वहीं, बानबोल हाई स्कूल के हेडमास्टर विपुल मित्रा ने कहा कि हमारे स्कूल के परीक्षार्थी का इन घटनाओं से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर