धोती कुर्ता में बटुक खेलेंगे क्रिकेट मैच, संस्कृत में होगी कमेंट्री

—शास्त्रार्थ महाविद्यालय के 80वें स्थापना दिवस पर क्रिकेट प्रतियोगिता

वाराणसी,11 फरवरी (हि.स.)। दशाश्वमेध स्थित शास्त्रार्थ महाविद्यालय के 80वें स्थापना दिवस पर 16 फरवरी को महाविद्यालय के बटुक क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बटुक अपने परम्परागत धोती कुर्ता में ही मैच खेलेंगे। मैच की कमेंट्री भी संस्कृत में होगी।

रविवार को ये जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पवन कुमार शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय का स्थापनोत्सव बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती पूजन-अर्चन के साथ प्रारम्भ हो रहा है। जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित होंगीं, जिसमें संस्कृत क्रिकेट मैच का भी आयोजन होगा। इस आयोजन की प्रशंसा खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में की थी।

डॉ पवन ने बताया कि 17 फरवरी शनिवार को महाविद्यालय के सरस्वती सभागार में संस्कृत की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें “ वर्तमानकाले संस्कृतभाषाया: उपयोगिता ” शीर्षक पर संस्कृत संभाषण होगा। इसके बाद व्याकरण के “ प्रातिपदिकार्थ विचार: ” तथा न्यायशास्त्र के “ हेत्वाभास विचार: ” सूत्रों पर विद्यार्थियों के मध्य शास्त्रार्थ चलेगा। इसके उपरान्त विभिन्न श्लोकों पर अन्त्याक्षरी की प्रतियोगिता आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि 18 फ़रवरी,रविवार को पुरस्कार वितरण व काशी के विद्वानों का सम्मान होगा। सभी प्रतियोगिताएं निःशुल्क हैं। इच्छुक प्रतिभागी महाविद्यालय में अपना नाम लिखवा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

   

सम्बंधित खबर