केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज आएंगे ग्वालियर, स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल

ग्वालियर, 11 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (रविवार को) ग्वालियर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां हितग्राही सम्मेलन सहित अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अपरान्ह 2:30 बजे विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सिंधिया विमानतल से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3:45 बजे आरोन तिराहा घाटीगांव स्थित शबरी माता मंदिर पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे शाम 4:30 बजे श्री देवनारायण धाम मंदिर सिरसा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। सिंधिया सायंकाल 6:00 बजे पुरानी छावनी चौराहा पहुंचकर हितग्राही सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे सायंकाल 7:50 बजे टप्पा तहसील मुरार पहुँचकर हितग्राही सम्मेलन में भाग लेंगे और सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अगले दिन 12 फरवरी को दोपहर 10 बजे टेकनपुर पहुंचकर रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सिंधिया दोपहर 12:15 बजे डबरा पहुँचकर हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे। सिंधिया इस दिन अपरान्ह लगभग तीन बजे ग्वालियर विमानतल से वायुमार्ग द्वारा नईदिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर