मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

भोपाल, 15 फ़रवरी (हि.स.)। आज हिन्दी की सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि हैं, बता दें कि आज के दिन यानि 15 फरवरी 1948 को सुभद्रा कुमारी चौहान का निधन हो गया था। सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें नमन किया।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी। अपनी ओजस्वी लेखनी द्वारा वीर रस से ओतप्रोत रचनाओं का सृजन कर, हृदय को राष्ट्रीयता की भावना से सराबोर करने वाली, महान स्वतंत्रता सेनानी व हिंदी साहित्य जगत की सुप्रसिद्ध कवयित्री एवं लेखिका सुभद्रा कुमारी चौहान जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अनोखा दान, आराधना, उपेक्षा, झांसी की रानी, कदंब का पेड़ एवं बिखरे मोती जैसी आपकी प्रतिनिधि रचनाएं सर्वदा साहित्य जगत को आलोकित करती रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा

   

सम्बंधित खबर