पेराई क्षमता से 1,17,810 लोगों के लिये रोजगार का सृजन : लक्ष्मी नारायण चौधरी

लखनऊ, 02 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के चीनी उद्योग, गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 के मार्च माह से अभी तक तीन नई चीनी मिलों की स्थापना, पांच चीनी मिलों के पुर्नसंचालन और 38 चीनी मिलों में पेराई क्षमता में विस्तार हुआ है। चीनी मिलों में कुल 1,07,100 टीसीडी की अतिरिक्त पेराई क्षमता के सृजन के साथ ही 1,17,810 लोगों के लिये प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार का सृजन हुआ है।

मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा कि घटतौली पर अंकुश लगाने के लिये विभागीय अधिकारियों को अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 गतिमान है, चीनी मिल गेटों व गन्ना क्रय-केन्द्रों पर गन्ने की खरीद जारी है। गन्ना खरीद को सुगम एवं पारदर्शी बनाने तथा अवैध गन्ना खरीद पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये मिल गेट एवं गन्ना क्रय केन्द्रों पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया जाये।

गन्ना किसानों को त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान कराने के निर्देश देते हुए गन्ना मंत्री ने कहा कि गन्ना विकास विभाग के अधिकारी तत्काल गन्ना मूल्य भुगतान करें। गन्ने की खेती में आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्स (एआई) के उपयोग को बढ़ावा दिया जाये। जिससे प्रदेश के गन्ना किसानों को सम्भावित कीट हमलों का पूर्वानुमान, फसलों के स्वास्थ्य की निगरानी, मौसम पूर्वानुमान, पेड़ी प्रबंधन, उचित जल संचरण, सिंचाई में स्वचालन तकनीक, ड्रोन, मिट्टी के नमूने, डेटा विश्लेषण और फसल रोपण सहित विभिन्न कार्यों में तकनीकी सहायता से गन्ना किसानों को बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

घटतौली पर कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि घटतौली पर दोषी व्यक्तियों, तौल लिपिकों, चीनी मिलों, त्रुटिपूर्ण वेब्रिज तथा सॉफ्टवेयर निर्माताओं के विरूद्ध नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही की जाये। इसके लिए कृषकों से अपील है कि किसी भी वाह्य गन्ना क्रय केन्द्र एवं चीनी मिल गेट पर घटतौली की दशा में विभागीय टोल-फ्री नम्बर 1800-121-3203 पर सूचना दीजिए। जिस पर तत्काल उचित कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर