रिटायर्ट आईपीएस अधिकारी राजेश मिश्रा पुलिस मुख्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बने

रायपुर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य शासन ने आईपीएस राजेश मिश्रा को पुलिस मुख्यालय में बतौर विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बनाया है। शुक्रवार को जारी आदेश में प्रदेश सरकार ने उन्हें एक साल के लिए संविदा नियुक्ति दी है। अब उन्हें राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोग शाला के साथ-साथ महानिदेशक जेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से रिटायर्ट आईपीएस अधिकारी राजेश मिश्रा को एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी सौपते हुए डीजी जेल बनाया गया है। इसके साथ ही राजेश मिश्रा एफएसएल की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही अब तक डीजी जेल की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय पिल्ले (सेवानिवृत्त) को हटा दिया गया है। एक दिन पहले सेवानिवृत्त हुए आईपीएस राजेश मिश्रा को कुछ घंटे पहले ही संविदा नियुक्ति दी गई है। उल्लेखनीय है कि राजेश मिश्रा 1990 बैच के आईपीएस हैं और लंबे समय से केंद्र में रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

   

सम्बंधित खबर