बगैर अनुमति कॉलोनी काटने पर करें सख्त कार्रवाईः राजस्व मंत्री वर्मा

भोपाल, 2 फरवरी (हि.स.)। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि बगैर अनुमति कॉलोनी काटने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति, जो बिना अनुमति के कॉलोनियाँ काटते हैं, उनके विरुद्ध जिला कलेक्टर और राजस्व अधिकारी सख्ती से कार्यवाही करें।

राजस्व मंत्री वर्मा शुक्रवार को देवास में राजस्व महाअभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने राजस्व महाअभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये पटवारी के साथ नायब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम भी गाँव जाएं। गाँव में किसानों के साथ बैठकर उनकी राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान करें।

राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि किसी भी किसान को राजस्व संबंधी समस्या के लिये भटकना नहीं पड़े। इसी उद्देश्य से राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा आदि राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीमांकन प्रकरणों का निराकरण सभी पक्षों की मौजूदगी में करें, जिससे कोई विवाद की स्थिति न रहे।

बैठक में हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी, सोनकच्छ विधायक राजेश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर