नेरल स्टेशन पर ओवरहेड तार टूटने से हार्बर रेल सेवा प्रभावित

मुंबई, 10 सितंबर (हि.स.)। नेरल स्टेशन के पास मंगलवार को सुबह अचानक एक ओवरहेड तार टूट जाने से हार्बर रेलवे की सेवा प्रभावित हुई हैं। ओवरहेड तार टूट जाने से पनवेल से सीएसएमटी स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा प्रभावित हो गई है। इससे हार्बर रेलवे के स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई है। मध्य रेलवे की मरम्मत टीम मौके पर पहुंचकर मरम्मत काम शुरु किया है।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक आज सुबह नेरल रेलवे स्टेशन के पास ओवरहेड का तार टूट गया। इसकी खबर मिलते ही मध्य रेलवे की मरम्मत टीम मौके पर पहुंच गई है और मरम्मत कार्य शुरु कर दिया है। मध्य रेलवे ने यात्रियों को सहयोग करने की अपील की है। जानकारी के अनुसार आज सुबह नेरल स्टेशन पर ओवरहेड वायर टूटने से पनवेल से सीएसएमटी तक हार्बर सेवा प्रभावित हुई हैं। इससे पनवेल, बेलापुर, वाशी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर