आगरमालवा: छात्राओं के ''पिंक लर्निंग ड्राइविंग लांइसेंस बनाने हेतु शिविर लगाया

आगरमालवा, 20 फ़रवरी (हि.स.)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आगरमालवा जिला मुख्यालय स्थित शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय आइक्यूएसी के तत्वाधान में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा परिवहन विभाग द्वारा छात्राओं हेतु पिंक लर्निंग ड्राइविंग लांइसेंस (अस्थाई) बनवाये जाने के लिये आज 20 फरवरी को लगाये गये शिविर में महाविद्यालय की छात्राओं ने परिवहन विभाग द्वारा आरटीओ की वेबसाईड पर छात्राओं का आनलाइन पंजीयन किया गया।

इस दौरान अपर कलेक्टर आरपी वर्मा ने द्वारा छात्राओं को पिंक लर्निग ड्राइविंग लायसेंस प्रदान किए गए। शिविर में कुल 70 पिंक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (अस्थाई) के पंजीयन किये गये। शिविर में शासकीय नेहरू स्नाकोत्तर से प्रोफेसर डॉ. रेखा गुप्ता, प्रोफेसर डॉ. रंजू गुप्ता, प्रोफेसर डॉ. प्रतिभा समदड़िया, महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी रीना शर्मा, परियोजना अधिकारी मनीषा चौबे, पर्यवेक्षक संगीता तोमर, पर्यवेक्षक सरिता नवरंग, परिवहन विभाग के विजेन्द्र जोशी एवं गोवर्धन सम्मिलित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रीतेश शर्मा।/नेहा

   

सम्बंधित खबर