शहनाई वादन के साथ सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल शुरू

जोधपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल (एसएसएफ) के 15वें संस्करण का आगाज शुक्रवार सुबह जसवंत थड़ा में शंकर ब्रदर्स के शहनाई वादन के साथ हुआ। गुलाबी ठंडक में मारवाड़ के ताज महल जसवंत थड़ा की बारादरी में शहनाई वादन ने देशी-विदेशी मेहमानों का मन मोह लिया। तबले की थाप के साथ शहनाई की धुनों ने सूफियाना रंग में रंग दिया।

फेस्टिवल के कलात्मक निदेशक एलेन वेबर ने बताया कि सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल का यह 15वां संस्करण 25 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल के आज पहले दिन जसवंत थड़ा में सुबह बनारस घराने के शहनाई वादक शंकर ब्रदर्स ने प्रस्तुति दी। इसके बाद मेहरानगढ़ के चौखेलाव गार्डन में सांग ऑफ विजड़म कार्यक्रम में मदन गोपाल सिंह और चार यार ने प्रस्तुति दी। यहीं पर चौखेलाव गार्डन में द जॉयफुल साउंड और माउंटेन कार्यक्रम में द कॉमूज, द नोमेडिक ल्यूट ऑफ किर्गिस्तान ऐलेमन केन्बेकॉव एंड कामूज ऐबेक कैन बेकॉव के साथ उजबेकिस्तान के इलियर आराबोव ने भी प्रस्तुति दी। दोपहर में भाट कलाकार पपेट शो की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। सेलिब्रेशन ऑफ सेक्रेड एपिक स्टोरी कार्यक्रम में पाबुजी की पड़ वाचन कार्यक्रम हुआ। दोपहर बाद चिल्ड्रन ऑफ टूडे म्यूजिशियन ऑफ टूमारो कार्यक्रम में बरनावा गांव के सरदार खान लंगा ने ट्रेडिशनल प्रस्तुति दी। इसके बाद जसवंत थड़ा लेक पर पंडित राजेंद्र प्रसन्ना ने अपने पुत्रों के साथ बांसुरीवादन किया।

ये कलाकार ले रहे है भाग

फेस्टिवल में अमान अली बंगश और अयान अली बंगश और पेड्रो जेवियर गोंजालेज, उज्बेकिस्तान से इलियास अरबोव, सेनेगल से चेरिफ मबाओ, किर्गिस्तान से एलेमन कान्यबेकोव और कामुज ऐबेक कान्यबेकोव की प्रस्तुति, पद्मश्री अनवर खान मंगनियार, शहनाई बंधु संजीव शंकर, अश्विनी शंकर, पार्वती बाउल, पाबूजी फड कलाकार, जादूगर नारायणन, तिब्बत से लोबसांग चोंजोर, मुख्तियार अली, परवीन, इल्यास खान, पेपे खान, दिलावर खान, सरदार खान, दरिया, कीलम और कई अन्य कलाकार भाग ले रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर