कोरबा : एसईसीएल ने 26 किसानों के लिए 8.14 लाख की मुआवजा राशि जारी किया

SECL released compensation amount of Rs 8.14 lakh for 26 farmersSECL released compensation amount of Rs 8.14 lakh for 26 farmersSECL released compensation amount of Rs 8.14 lakh for 26 farmersSECL released compensation amount of Rs 8.14 lakh for 26 farmersSECL released compensation amount of Rs 8.14 lakh for 26 farmersSECL released compensation amount of Rs 8.14 lakh for 26 farmersSECL released compensation amount of Rs 8.14 lakh for 26 farmersSECL released compensation amount of Rs 8.14 lakh for 26 farmersSECL released compensation amount of Rs 8.14 lakh for 26 farmersSECL released compensation amount of Rs 8.14 lakh for 26 farmersSECL released compensation amount of Rs 8.14 lakh for 26 farmers

कोरबा, 24 फरवरी (हि. स.)। एसईसीएल के बल्गी सुराकछार खदान के भूधसान से प्रभावित 26 किसानों के लिए आठ लाख 14 हजार 42 रुपये की फसल मुआवजा राशि एसईसीएल बिलासपुर से स्वीकृत होकर कोरबा मुख्यालय पहुंची, जिसे किसानों को भुगतान के लिए कटघोरा तहसीलदार के पास जमा कर दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के माध्यम से किसानों के बीच वितरित किया जाएगा। यह जानकारी माकपा के कोरबा जिला सचिव प्रशांत झा ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में दी है। उन्होंने अपने बयान के साथ स्वीकृति आदेश की प्रति भी जारी की है। माकपा ने इसे विस्थापित किसानों के संघर्षों की जीत बताते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में भी लड़ेंगे और जीतेंगे।

उल्लेखनीय है कि माकपा और छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में डी-पिल्लरिंग से सुराकछार बस्ती के किसानों की खेती-किसानी को हो रहे नुकसान के खिलाफ पिछले एक दशक से लगातार आंदोलन किया जा रहा है और एसईसीएल प्रशासन को इसके एवज में मुआवजे का भुगतान करने बाध्य होना पड़ रहा है। लेकिन वर्ष 2021 से उसने मुआवजा देना बंद कर दिया था, जिसके खिलाफ कोरबा मुख्यालय के घेराव के साथ कई आंदोलन किये गए और एसईसीएल प्रबंधन को विगत तीन वर्षों 2020,-21 से 2022-23 तक के लंबित भुगतान करने को फिर बाध्य होना पड़ा है।

माकपा जिला प्रशांत झा ने बताया कि प्रबंधन ने वर्ष 2023-24 की मुआवजा राशि के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर