राज्यपाल ने सिलचर में एसएम देव सिविल अस्पताल का किया दौरा

Governor

-ग्राम पंचायतों के परिवर्तनकारी कार्यों का लिया जायजा

गुवाहाटी, 25 फरवरी (हि.स.)। असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया अपने दो दिवसीय दौरे पर बराक घाटी में हैं। रविवार को राज्यपाल ने कछार जिले के सिलचर में एसएम देव सिविल अस्पताल का दौरा किया। राज्यपाल ने ब्लड सेंटर, आपातकालीन वार्ड, ओपीडी का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

ब्लड बैंक की मांग और आपूर्ति की जानकारी करते हुए राज्यपाल कटारिया ने अस्पताल प्राधिकरण से उन परोपकारी दाताओं का सम्मान करने के ल लिए समारोह का आयोजन करने की व्यवस्था करने को कहा, जिनके योगदान ने अनगिनत व्यक्तियों को जीवन दिया है। राज्यपाल ने आपातकालीन वार्ड का दौरा किया, रोगी पंजीकरण प्रक्रिया और प्रदान की गई स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता देखी। उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की, उनकी भलाई और उनके पास उपलब्ध सुविधाओं की पर्याप्तता का जायजा लिया। उन्होंने वार्ड में स्वच्छता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर देते हुए रोगी वार्ड का भी निरीक्षण किया।

राज्यपाल ने ओपीडी में भी पंजीकरण प्रक्रिया और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता का जानकारी ली। उन्होंने मरीजों और अस्पताल प्रशासन की सुविधा के लिए टोकन-आधारित पंजीकरण प्रणाली की भी वकालत की। कटारिया ने मरीजों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अस्पताल की भविष्य की विस्तार योजना के बारे में भी जानकारी ली।

बाद में राज्यपाल ने उधरबंद गांव पंचायत में पीएमएवाई-जी योजना के तहत निर्मित एक आवासगृह का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से उनके नए घर के परिवर्तनकारी प्रभाव के प्रत्यक्ष विवरण का जायजा लेने के लिए बातचीत की। उन्होंने गरिमापूर्ण जीवन स्तर को बढ़ावा देने में बुनियादी सुविधाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए, पानी और स्वच्छता सुविधाओं का भी ध्यान रखा।

बाद में, कटारिया ने सालगंगा गांव पंचायत कार्यालय का भी दौरा किया और अपने अधिकार क्षेत्र के भीतर मनरेगा योजना की नामांकन स्थिति सहित पंचायत द्वारा वित्तीय उपयोग का जायजा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर