ब्रह्मपुत्र के तटबंध पर मुख्यमंत्री की विशाल बाइक रैली

लखीमपुर (असम), 27 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने धेमाजी जिले में बोगीबील पुल के पास से ब्रह्मपुत्र के तटबंध को पक्की सड़क में उन्नत कर माजुली तक की इस छोटी दूरी की सड़क पर मंगलवार को बाइक रैली किया।

मुख्यमंत्री की रैली मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में बाइक सवारों के साथ धेमाजी के करेंग चापरी से लगभग 62 किलोमीटर दूर माजुली के लिए रवाना हुईं। मंत्री बिमल बोरा, विधायक नब दलै, सांसद प्रदान बरुवा, पार्टी के अधिकांश नेता और कार्यकर्ता इस रैली में शामिल रहे। मुख्यमंत्री की रैली का रास्ते में बड़ी संख्या में लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यह विशाल बाइक रैली ढाकुआखाना अनुमंडल के लोटासुर क्षेत्र में पहुंची।

लखीमपुर के जल संसाधन अधीक्षण अभियंता राधेश्वर लांथासा, ढकुवाखाना जल संसाधन प्रभाग के अधिशासी अभियंता पीतांबर डेका बोड़ो और अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने नाबार्ड की आरडीएफ योजना के तहत लगभग 17.20 करोड़ रुपये की लागत से एक जल संसाधन योजना का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने ब्रह्मपुत्र नद पर माटमारा तटबंध के कटाव के स्थायी रोकथाम के लिए योजना की आधारशिला रखी और फिर से बाइक रैली का नेतृत्व किया। बाद में नवनिर्मित पक्की सड़क होते हुए माजुली के लिए रवाना हुए।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर