रतलाम: जल जीवन मिशन से पहुँच रहा है ग्राम बावड़ीखेड़ा के हर घर में नल से जल

रतलाम, 27 फ़रवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पिपलोदी के ग्राम बावड़ीखेड़ा में कुछ समय पूर्व पीने के पानी को लेकर गंभीर समस्या से ग्रामवासी जूझ रहे थे। किंतु अब जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में नल से जल पहुंच रहा है।

केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना से ग्राम बावड़ीखेड़ा मे 90 लाख रुपये की नलजल योजना का क्रियान्वयन किया जा चुका है। इसके अंतर्गत 75 हजार लीटर की 12 मीटर ऊँची टंकी 20 हजार लीटर का संपवेल व 9 किलोमीटर पाइप लाइन डालकर 280 घरों को व शासकीय संस्था स्कूल आंगनबाड़ी को घरेलू कनेक्शन के माध्यम से जोड़ा गया। अब पर्याप्त मात्रा में हर घर को नल से शुद्ध जल मिल रहा है। ग्राम की राजुबाई माया राम, कंचनबाई मोतीलाल, श्यामूबाई नानूराम, बद्दीबाई आदि सभी लोग घर पर ही पानी मिलने से बहुत खुश हैं। उन्हें अब हैंडपंप, कुओं पर नहीं जाना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

   

सम्बंधित खबर