झाबुआ: इलाज के बहाने आधी रात को अज्ञात बदमाशों ने चिकित्सक पर किया हमला

झाबुआ, 5 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के थान्दला अनुविभाग के अन्तर्गत आने वाले ग्राम काकनवानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक पर रविवार की रात घातक हथियारों से लैस अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। चिकित्सक ने भी हमलावरों का बड़ी शिद्दत से सामना किया और जब शौर शराबा हुआ तो हमलावर भाग खड़े हुए, किंतु हड़बड़ाहट में हमलावरों द्वारा अपने साथ लाए गए धारदार चाकू और पिस्तौल वहीं छूट गए। सोमवार दोपहर में क्षेत्र के चिकित्सक इकट्ठा हुए और थाना काकनवानी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। काकनवानी पुलिस के अनुसार मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

घटना के संबंध में प्राप्त हुई जानकारी अनुसार गत रात्रि करीब एक बजे घातक हथियारों से लैस कोई आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, काकनवानी में पदस्थ चिकित्सक सोबान बबेरिया पर हमला बोल दिया, जिससे उन्हें चोंट पहुंची है। हमलावर पिस्टल सहित धारदार चाकू से लैस थे, ओर इलाज के बहाने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित चिकित्सक के आवास पर पहुंचे थे। जैसे ही चिकित्सक कथित बीमार की जांच के लिए आगे बढ़े वैसे ही हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया, ऐसे में डॉ. बबेरिया ने भी हमलावरों का बड़ी ही शिद्दत से सामना किया, और जब शौर शराबा हुआ तो हमलावर वहां से भाग खड़े हुए, किंतु हड़बड़ाहट में अज्ञात बदमाशों से अपने साथ लाए धारदार चाकू और पिस्तौल वहीं छूट गए। घटना के बाद वहां स्वास्थ्य कर्मियों सहित ग्रामीण जन इकट्ठा हो गए, और आसपास के रास्तों पर हमलावरों को देखने का प्रयास किया, किंतु तब तक हमलावर भाग चुके थे। आज सोमवार दोपहर सिविल अस्पताल थांदला सहित अन्य स्थानों से पहुंचे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ डॉ. बबेरिया ने थाना काकनवानी पहुंच कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

थाना प्रभारी निरीक्षक तारा मंडलोई के अनुसार मामले में आज सोमवार डॉ. बबेरिया द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर मध्यप्रदेश चिकित्सा सुरक्षा अधिनियम 2008 की धारा 3/4 एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 455 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर