कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया एफएलसी कार्य का निरीक्षण

जगदलपुर,6 फरवरी(हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के प्राथमिक स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण जिला कार्यालय के निर्वाचन स्ट्रांग रूम में किया।

उन्होंने इंजीनियरों द्वारा बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, बैटरी की स्थिति का संज्ञान लिया। निर्वाचन के दौरान उपयोग पर्ची का नियमानुसार निष्पादन करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि निर्वाचन के स्ट्रांग रूम में 05 फरवरी से एफएलसी का कार्य किया जा रहा है जो 17 फरवरी तक किया जाएगा। कलेक्टर ने जिला निर्वाचन कार्यालय के नए भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा, नोडल अधिकारी एआर राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर