मदरसा बोर्ड के परीक्षा के दौरान बिगड़ी परीक्षार्थियों की तबीयत

मदरसा बोर्ड के परीक्षा के दौरान बिगड़ी परीक्षार्थियों की तबीयत

हुगली, 08 फरवरी (हि.स.)। मदरसा बोर्ड की परीक्षा देने के दौरान हुगली जिले के चंडीतला गुरुवार को कई परीक्षार्थियों की तबीयत बिगड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह कुछ परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। लेकिन परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले ही वे बीमार पड़ गये थे। हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में ले जाया गया।

दरअसल, बुधवार को भी इस परीक्षा केंद्र पर पांच अभ्यर्थी बीमार पड़ गये थे। चंडीतला अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया था। बुधवार के बाद गुरुवार को फिर उनकी तबीयत खराब हो गई।

एक प्रत्यक्षदर्शी बिप्लब नंदी ने कहा कि वे सिर के बाल खिंच रहे हैं। उल्टी कर रहे थे। अजीब मुंह बना रहे थे। ऐसा कल भी हुआ था।

परीक्षार्थियों के बीमार पड़ने की खबर सुनकर पर चंडीतला थाने की पुलिस और चंडीतला अस्पताल के अधीक्षक मौके पर पहुंचे। उनके मुताबिक यह घटना दहशत के कारण हो रही है। बीएमओएच ने भी यही बात कही। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर