मौनी अमावस्या पर पावन नारायणी के त्रिवेणी संगम पर उमड़ी लाखों की भीड़

12

पश्चिम चंपारण(बगहा), 9 फरवरी(हि.स.)।माघ मौनी अमावस्या के अवसर पर पावन नारायणी के त्रिवेणी संगम, काली घाट, लव-कुश घाट, अमृत खोला, सोनहा घाट, बेलवा घाट तथा सीमा पार नेपाल के त्रिवेणी घाट पर शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। नेपाल, उत्तर प्रदेश और दूरदराज गांव- कस्बों से आये लोगों के वाल्मीकि नगर में भ्रमण से महर्षि वाल्मीकि के तपोवन से जुड़े वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों में हर हर गंगे का जय घोष देर शाम तक गुंजायमान रहा।

श्रद्धालुओं ने स्नान दान के बाद ऐतिहासिक कौलेश्वर धाम ,जटाशंकर धाम, नर देवी मंदिर, कालीघाट, वाल्मीकि आश्रम ,गजेंद्र मोक्ष, दिव्य धाम मंदिर में आस्था के साथ पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने मार्ग में भिक्षाटन के लिए बैठे भिक्षुकों को अन्न, द्रवयदान करते हुए अपने आस्था के मुताबिक गौ दान भी किया। वहां लगाये गये मेले में महाप्रसाद ,इलायची दाना,संतरा व तेजपत्ता की बिक्री खूब हुई । लाखों श्रद्धालुओं की गहमागहमी के बीच सभी चौक चौराहों पर थाना पुलिस व एसएसबी 21वीं शिवानी बी कंपनी के जवानों की गश्ती तेज दिखी।

गंडक बराज पार ,नेपाल के त्रिवेणी धाम, रानी नगर, मिलन चौक तथा 36 नंबर फाटक बराज पर लगे मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में नेपाल पुलिस व अर्धसैनिक बल को वाहन समेत घूमते देखा गया। लाखों लोगों की उपस्थिति ने वाल्मीकि नगर मेला को और आकर्षक बना दिया। माघ मौनी अमावस्या मेले के अवसर पर स्थानीय गंडक बराज सीमा पर सुरक्षा के मद्देनजर इंस्पेक्टर जंगराज सिंह के नेतृत्व में एसएसबी 21वीं वाहन बी कंपनी ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी/चंदा

   

सम्बंधित खबर