गंजी फैक्ट्री में श्रमिक की रहस्यमय मौत

हुगली, 09 फरवरी (हि.स.)। हुगली जिले में पांडुआ के हराल दासपुर ग्राम पंचायत के हराल गांव इलाके में स्थित एक गंजी के फैक्ट्री में शुक्रवार को एक श्रमिक की रहस्यमय मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम तापस रॉय (28) था। वह मेमारी के खीरो इलाके का निवासी था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सात मजदूर चावल मिल से एक लॉरी में भूसा लेकर आये थे। लॉरी खाली करने के बाद कुछ मजदूर नहाने, कुछ शौच करने और कुछ खाने के लिए चले गए थे। इसके बाद बहुत देर तक तापस कहीं दिखाई नहीं दिया। बहुत देर तक तापस को कोई नहीं देख सका। उसकी तलाश शुरू हुई तो वह फैक्ट्री के बॉयलर हॉपर में पड़ा हुआ था। उसका एक पैर दिख रहा था। हॉपर के निचले हिस्से को गैस कटर से काट कर तापस को बाहर निकाला गया और उसे पांडुआ अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, मजदूर फिसलकर हॉपर में गिर गया था। संभवतः दम घुटने से उनकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए चुंचूड़ा इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया गया।

दिलीप मुर्मू और मंगल क्षेत्रपाल नाम के दो श्रमिकों ने कहा, “हमने एक साथ लॉरी को खाली किया और मैं काम पर चला गया। तापस नहीं दिख रहा था। कुछ समय बाद मुझे वह स्टीम बॉयलर के तल पर पड़ा हुआ मिला। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह वहां कैसे पहुंचा।'' हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर