मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कालाढुंगी से कैंची तक बनेगी 12 मीटर चौड़ी डबल लेन

नैनीताल, 13 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी मानसखंड मंदिर माला मिशन से उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में कालाढुंगी से कैंची तक 53 किलोमीटर सड़क एक लेन से 2 लेन में बदली जाएगी। इस सड़क की चौड़ाई 12 मीटर करने का प्रस्ताव है।

इसमें 10 मीटर सड़क पर डामरीकरण और दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़ी पट्टी बनाने की योजना है। सड़क दोहरीकरण की इस योजना की जद में आने वाले पेड़ों के चिह्नांकन यानी शुरुआती तौर पर गिनती करने के लिए बीती चार मार्च से लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की पहल पर वन विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है।

लोनिवि के प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि कालाढूंगी से नैनीताल तक 34 किलोमीटर, नैनीताल से भवाली तक 14 किलोमीटर एवं भवाली से कैंची धाम तक 5 किलोमीटर के खंडों में सड़क दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि करीब एक वर्ष से कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होने के बाद से वहां के लिए सुविधाओं में वृद्धि की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस लिहाज से कैंची के लिए सड़क के दोहरीकरण से कैंचीधाम जाने वाले श्रद्धालुओं को तो लाभ मिलेगा ही, इससे पर्यटन नगरी आने वाले सैलानियों को भी लाभ मिलना तय है।

गौरतलब है कि काठगोदाम से नैनीताल के राष्ट्रीय राजमार्ग 109 व 109ई के तहत आने वाले मुख्य मार्ग को भी केंद्र सरकार की ओर से दोहरीकरण की मंजूरी मिलने का दावा सांसद अजय भट्ट द्वारा किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/दधिबल

   

सम्बंधित खबर