नेहरू युवा केंद्र द्वारा एड्स जागरूकता कार्यशाला आयोजित

जोधपुर, 14 मार्च (हि.स.)। राजस्थान स्टेट एड्स नियंत्रण सोसाइटी एवं नेहरू युवा केंद्र जोधपुर द्वारा आउट ऑफ स्कूल यूथ एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन पाल बालाजी स्थित अराइज़ एजुकेशन संस्थान में किया गया।

जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में 80 युवाओं ने भाग लिया। सुरेश कुमार स्टाफ नर्स, एआरटी केंद्र ने एचआईवी के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए एड्स के लक्षण और बचाव की जानकारी प्रदान की। उन्होंने एआरटी केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं, सुविधा क्लिनिक और एकीकृत जांच व परीक्षण केंद्र की जानकारी युवाओं को दी।

कुमार ने विंडो पीरियड की बात करते हुए युवाओं से संयमित जीवन जीने की बात कही। समाजसेवी गंगाराम ने एड्स मरीजों के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने के लिए युवाओं को समाज में अभिप्रेरक के तौर पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। समाज में एड्स के मरीजों के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबंधक अर्जुन सुथार ने युवाओं से अधिकाधिक लोगों को एड्स की स्वैच्छिक जांच करवाने हेतु निवेदन किया। कार्यक्रम के अंत में नर्सिंग ऑफिसर चांद रतन ने एड्स टोल फ्री नंबर 1097 और नाको एड्स एप की जानकारी प्रदान की। रतन ने युवाओं को समाज में पियर एजुकेटर बनकर इस बीमारी को फैलने से रोकने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में अराइज एजुकेशन संस्थान के निदेशक कमल रामावत, सेंटर हेड गंगाराम, एनवाईवी राजू प्रजापत सहित शिक्षक और युवा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर