30 प्रतिभागियों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर

हल्द्वानी, 17 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड मुक्त विवि में रेडक्रॉस समिति की ओर से आपदा प्रबंधन प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने 30 प्रतिभागियों को विभिन्न आपदाओं की जानकारी, आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।

आपदा प्रबंधन समन्वयक मुंशी चैम्वाल ने घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाने, वैकल्पिक स्ट्रेचर बनाने की विधि बतायी। ख्याली राम सती ने फर्स्ट एड और एंबुलेंस की जानकारी दी। मुख्य अतिथि यूओयू के कुलसचिव प्रो. पीडी पंत ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र बांटे। यहां डॉ. पीके सहगल, डॉ. राकेश रयाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर