झाबुआ: अंतरराज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट टिमरवानी में तीन वाहनों पर कार्यवाही

झाबुआ, 19 मार्च (हि.स.)। जिले के अंतरराज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट टिमरवानी पर मंगलवार को जीएसटी चोरी के मामले में तीन वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार बार्डर चेकिंग के दौरान चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी को उक्त वाहन संदेहास्पद दिखाई दिए जाने पर तत्काल जीएसटी अधिकारी को इसकी सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंचे अधिकारी द्वारा जीएसटी की विभिन्न धाराओं के तहत 13 लाख की पैनल्टी अधिरोपित करने की कार्यवाही की गई है।

जिले के अंतर्राज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट टिमरवानी पर मंगलवार को जीएसटी चोरी के मामले में तीन वाहनों (MP-09 GJ-1410,MP-09 GJ-1412 और MP-09 GJ-1408) के विरुद्ध जीएसटी चोरी के मामले में करीब रुपए 13 लाख पैनाल्टी अधिरोपित किए जाने की कार्यवाही की गई है। सहायक आयुक्त जीएसटी दिलीप राठौर ने बताया कि जांच में बिना ईवे बिल के पान मसाला परिवहन करना पाया गया, परिणामस्वरूप जीएसटी अधिनियम की धारा 68 के तहत लगभग 13 लाख की पेनाल्टी अधिरोपित करने की कार्यवाही की गई है। उक्त तीनों वाहनों को थांदला पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है।

कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी थांदला तरूण जैन और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर