पोर्टल पर ऑनलाइन नहीं हो पा रहे सभी योग अनुदेशक भर्ती प्रक्रिया के फाॅर्म

-नाराज योग प्रशिक्षितों ने मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

गोपेश्वर, 21 मार्च (हि.स.)। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से महाविद्यालयों के लिए आउट सोर्सिंग के माध्यम से मांगे गये योग अनुदेशकों के आवेदन प्रयाग पोर्टल पर ऑनलाइन न होने से नाराज योग प्रशिक्षितों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर इसकी जांच की मांग की है।

योग प्रशिक्षित संगठन के जिला अध्यक्ष भाष्कर मिश्रा, यशपाल सिंह, स्नेलता राणा, पार्वती, सुजान सिंह का कहना है कि उत्तराखंड राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने 117 महाविद्यालयों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से योग अनुदेशकों के पदों के भरने के लिए प्रयाग पोर्टल एजेंसी को सौंपा है। जब प्रयाग पोर्टल पर योग अनुदेशक फार्म भर रहे हैं, तो पोर्टल कुछ ही आवेदकों को स्वीकार कर रहा है। अधिकांश आवेदकों के फार्म को अस्वीकार कर दे रहा है। जबकि प्रयोग पोर्टल पर 15 मार्च से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च रखी गई है।

15 मार्च से अभी तक इस पोर्टल पर सिर्फ 38 आवेदन स्वीकार किए हैं। जबकि राज्य में 30 हजार योग प्रशिक्षित बेरोजगार है। अधिकांश पात्र योग अनुदेशक के आवेदन रिजेक्ट किया गया है। उन्होंने आउटसोर्सिंग संस्था की कार्यप्रणाली पर संदेह व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मामले की जांच की मांग की है। ताकि सभी बेरोजगार योग प्रशिक्षित आवेदन कर सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर